दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के केलर में हुए ऑपरेशन को सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने अंजाम दिया है। हालांकि, इलाके में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है और सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि चार से छह आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। वैसे, इसकी आधिकारिक पु्ष्टि नहीं हो सकी है।
इससे पहले बुधवार को आतंकवादियों ने शोपियां में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। युवाक की पहचान बेमनीपोरा गांव निवासी तनवीर अहमद डार (24) के तौर पर हुई थी।