दिल्ली. जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू है. इस दौरान जवानों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराए हैं. साथ ही आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि अब भी सुरक्षा बलों की ओर से सर्च अभियान जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ जारी है. बिजबेहरा के बागेन्दर मोहल्ले में आतंकवादियों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों के जवान भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस एनकाउंटर में 2 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना है.
हालांकि, इन आतंकवादियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहले ही इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही थी. आतंकवादी के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान जवानों ने मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है.