सेना के लांसनायक ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हनीट्रैप में फंसाने और ब्लैकमेल कर 70 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है.

आरोप है कि पहले वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से शादी करा दी और इसके बाद पत्नी उनकी नकदी-जेवरात लेकर अपने मायके चली गई. इस मामले में अब 50 लाख रुपये की रकम फिर से मांगी जा रही है. विरोध करने पर घरेलू हिंसा की शिकायत की जा रही है. मामले में जांच का आदेश दिया गया है. मेरठ के सोफीपुर स्थित कॉलोनी निवासी युवक सेना में लांसनायक है और लद्दाख में तैनाती है. लांसनायक ने पुलिस को बताया, 10 अप्रैल 2019 को उन्होंने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइड पर अपना प्रोफाइल शादी के लिए बनाया था. इसी वेबसाइट के माध्यम से मोदीनगर निवासी एक युवती भारती से उनका परिचय हुआ. फोन पर बातचीत और वीडियो कॉल होने लगी.

लांसनायक का आरोप है कि भारती ने उसे हनीट्रैप में फंसाकर कुछ अश्लील ऑडियो और वीडियो कॉल रिकार्ड कर ली.