जम्मू-कश्मीर में आतंकी फनों को कुचलने का काम भारतीय सेना लगातार कर रही है। इसी के तहत कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने बड़ा ऑपरेशन चलाकर 2 घुसपैठियों को मार गिराया है। सेना ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन पिंपल’ नाम दिया है। भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि इलाके की कॉम्बिंग (तलाशी) अभी भी जारी है, ताकि अगर कोई छुपा हुआ आतंकी हो तो उसे भी जहन्नुम भेजा जा सके। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया एजेंसी से इनपुट मिली थी कि कुपवाड़ा में घुसपैठ हुई है। इसके आधार पर सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया था।
इस दौरान आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। जिसपर तुरंत ही सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों का घेराव शुरू कर दिया। खुद को घिरा हुआ पाकर आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने भी फायरिंग की और उसमें दो आतंकी ढेर कर दिए गए।
जेलों में बंदियों की जांच भी शुरू
आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन के साथ ही जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंदियों की जांच शुरू हो गई है। काउंटर इंटेलीजेंस कश्मीर ने कम्युनिकेशन डिवाइस की जांच के लिए अभियान चला रही है। इसके अलावा जम्मू जिले में पुलिस ने सिम कार्ड विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है। अभी तक 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। आतंकियोंं को ढ़ेर करने के बाद पुलिस फुल एक्शन मूड में आ गई है। डोडा पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों के आवासों और मुठभेड़ स्थलों पर एक साथ तलाशी ली है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

