चेन्नई। पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल आखिरकार अपने पति के सपने को पूरा करते हुए भारतीय सेना में शामिल हो गईं. आर्मी ट्रेनिंग अकादमी की पॉसिंग आउट परेड के बाद अब वो लेफ्टिनेंट निकिता कौल बन गई हैं.

चेन्नई में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर वाईके जोशी ने निकिता की वर्दी में स्टार लगाया. निकिता की पोस्टिंग आर्मी आर्डिनेंस कोर, बठिंडा में होगी. इस अवसर पर निकिता कौल ने कहा कि जैसे उनके पति की यात्रा शुरू हुई थी, वैसे ही मेरी यात्रा शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि  बीते 11 महीने ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैं उन सभी का धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा रखा. मैं मेरी सास, मेरी मां और वे सभी जो इस सफर का हिस्सा रहे हैं, जिनकी वजह से मेरा यह सफर आसान रहा.