पंचकूला। आश्रम में रहने वाली साध्वियों से रेप करने के आरोप में दोषी करार दिए गए बाबा गुरमीत राम रहीम के समर्थकों की हिंसा से हरियायाणा और पंजाब में 31 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं. हिंसा के बीच बलात्कारी बाबा के आश्रम को सेना ने कब्जे में ले लिया है.
- हरियाणा में राम रहीम के 36 आश्रमों के सील किया गया है. इनमें करनाल, अंबाला, कैथल और कुरुक्षेत्र के आश्रम शामिल हैं.
- हरियाणा के DGP का बयान, राम रहीम के समर्थकों के पास से रायफ्ल, लाठी, पेट्रोल बम आदि बरामद किए गए हैं. सेना ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया है.
- राम रहीम के डेरा मुख्यालय में करीब 4-5 लाख लोग मौजूद हो सकते हैं. सेना के सामने चुनौती है कि वह इन्हें बाहर कैसे निकालेगी.
- हरियाणा के डेरा मुख्यालय में सेना घुस गई है. सेना ने डेरा खाली कराया, मुख्यालय पर किया कब्जा.
- राजनाथ के घर हाईलेवल बैठक शुरू, सुरक्षा रिव्यू के लिए जुटे हैं NSA अजित डोभाल, IB चीफ और अन्य बड़े अधिकारी.
- हरियाणा के DGP बी.एस. संधू ने कहा कि अभी राज्य में हर जगह शांति है. उन्होंने कहा कि जेल में राम रहीम को किसी भी प्रकार की विशेष सुविधा नहीं दी है.
- सरकार ने धारा 144 सही ढंग से लागू ना करा पाने पर डीसीपी को सस्पेंड कर दिया.
- हिंसा की आशंका में पंजाब-हरियाणा जाने वाली 445 ट्रेन कैंसिल हो गई हैं.
- इस बीच सेना ने शनिवार सुबह सिरसा में फ्लैग मार्च किया.
- चंडीगढ़ पुलिस ने बाबा के 6 निजी सुरक्षा बलों को गिरफ्तार किया है.
- गार्ड्स के पास से हथियार, कैरोसिन तेल भी जब्त किया गया है.
- रोहतक में 10 अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.