सत्यपाल सिंह,रायपुर। प्रदेश में सेना भर्ती रैली को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है. पंजीकरण की तिथि 15 मई तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले 31 मार्च तक पंजीकरण की तिथि निर्धारित की गई थी. करोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. सेना भर्ती कार्यालय ने लेटर जारी कर दिया है.

मेजर भर्ती चिकित्साधिकारी अशोक बी पवार ने लेटर जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी और प्रतिबंधित आवागमन को ध्यान में रखते हुए कवर्धा में 16 से 25 अप्रैल तक होने वाली सेना भर्ती रैली अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया है. साथ ही पंजीकरण तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 25 मई तक कर दी गई है.