दिल्ली. अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अचानक सेना ने अपने कब्जे में ले लिया. ऐसा सेना ने मिले खुफिया इनपुट के आधार पर किया है.
सेना ने इस एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है. इतना ही नहीं हवाई अड्डे का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टॉवर भी सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है.
दरअसल पाकिस्तान ने सीमा पर ड्रोन द्वारा हथियार गिराए थे. माना जा रहा है कि आतंकी अमृतसर हवाई अड्डे पर कोई बड़ा हमला करने की फिराक में थे. जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.