दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के कहर को रोकने के लिए सरकार ने कंप्लीट लाकडाउन की घोषणा की है। अब सरकार के साथ सेना ने भी कोरोनावायरस से लड़ने को कमर कस ली है।
भारतीय सेना ने कोरोनावायरस से लड़ने को लेकर आपरेशन नमस्ते लांच किया है। सेना ने सीमा पर तैनात सभी सैनिकों की छुट्टी रद्द करते हुए उन्हें एडवायजरी जारी की है कि वो अपने घरों पर जाने के लिए अभी छुट्टी ना लें। सेना उनके घरवालों का पूरा ख्याल रखेगी। सेना ने सैनिकों से कहा है कि वो खुद को सुरक्षित और फिट रखें। सेना प्रमुख ने कहा कि हम अपने कर्तव्यों में तभी सेवा कर सकते हैं जब हम खुद सुरक्षित हों।
सेना प्रमुख ने सैनिकों के परिजनों के लिए ऐलान किया कि अगर उन्हें कोई समस्या सामने आती है तो परिवार नजदीकी आर्मी कैंप में भी जा सकते हैं। आर्मी चीफ ने कहा कि उन्हें पता था कि छुट्टी को रद्द करने से सैनिकों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है लेकिन साल 2001-02 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान सेना के जवानों ने आठ से दस महीने तक छुट्टियां नहीं ली थीं। इस बार भी सैनिक ऐसा ही करेंगे। सेना ने देश के कई हिस्सों में अपने कमांड सेंटर्स में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए विशेष हास्पिटल और क्वारंटाइन होम बना रखे हैं। सेना ने इस आपदा से निपटने के लिए हाटलाइन भी तैयार कर रखी है ताकि मौका पड़ने पर या स्थिति बिगडऩे पृ सेना तुरंत अपना काम शुरू कर सके। सेना ने इस अभियान को आपरेशन नमस्ते नाम दिया है।