दिल्ली. सेना की नौकरी देश की सबसे टफ सेवाओं में मानी जाती है. बेहद समर्पण और त्याग करने वाले इंसान ही सेना की नौकरी के बारे में सोच सकते हैं लेकिन एक नौजवान ने शादी करने की बेकरारी में सैनिक के फर्ज को तिलांजलि देते हुए अपने स्वार्थ को तरजीह दी.
दरअसल बेंगलुरु में सेना के अधिकारी अपने एक सैनिक की हरकतों से बेहद परेशान हैं. अधिकारी इस सैनिक को पकड़कर लाते हैं और ये सैनिक ट्रेनिंग कैंप से भाग जाता है. आंध्र प्रदेश के कृष्णानगर निवासी पी. नवीन ने कुछ दिन पहले सेना ज्वाइन की थी. दरअसल नवीन पिछले आठ साल से सेना की सेवा कर रहे हैं लेकिन अब वे शादी करके घर बसाना चाहते थे. नवीन शादी करने को इस कदर व्याकुल थे कि वो पिछले साल हरियाणा में अंबाला मिलिटरी कैंप से भाग निकले थे. जिसके बाद खोजबीन करते हुए सेना के अधिकारी उनके घर पहुंचे और नवीन को वापस सेना ज्वाइन कराने के लिए आर्मी कैंप ले जा रहे थे कि उसी दौरान मौका देखकर रास्ते में ही नवीन फिर फरार हो गए.
दऱअसल नवीन अब सेना की नौकरी नहीं करना चाहते हैं वे शादी करके अपना घर बसाना चाहते हैं और पारिवारिक जिंदगी जीना चाहते हैं लेकिन उनके अच्छे इतिहास को देखते हुए सेना उनको फिर से आर्मी ज्वाइन करने पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में सेना खोजकर नवीन को उनके घर से लाई. सेना नवीन को आर्मी कैंप ज्वाइन कराने ले ही जा रही थी कि वे मौका देखकर रास्ते से फिर भाग निकले. सेना ने नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है वे सैनिक कानूनों के तहत नवीन के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ फिर कोशिश करेंगे कि नवीन को फिर पकड़कर सेना ज्वाइन कराया जाय.