जालोर. दो लड़ाकू फाइटर जेट के क्रैश होने के बाद आर्मी के एक और हेलीकॉप्टर की चने के खेत में इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी। राजस्थान के जालोर-पाली बॉर्डर स्थित पादरली गांव में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग सोमवार शाम को कराई गई। जानकारी के अनुसार यह लड़ाकू हेलीकॉप्टर धु्रव (एएलएच-डब्ल्यूएफआई) है।

मौके पर पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार आर्मी एविएशन कोर यूनिट का एक हेलीकॉप्टर नासिक से जोधपुर के लिए उड़ान पर था। शाम 4.30 बजे जालोर के आसमान पर उड़ान के दौरान पायलट को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ। जिसकी वजह से उसने खेत में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग कर दी। सूचना मिलने पर आहोर तहसीलदार व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सेना के अधिकारी थे सवार
हेलीकॉप्टर में आर्मी के दो मेजर सहित तीन अधिकारी सवार थे। इसकी सूचना जोधपुर स्थित कोणार्क कोर को दी गई। देर शाम तीनों अधिकारी सड़क मार्ग से जोधपुर रवाना हो गए। हेलीकॉप्टर खेत में ही खड़ा है। मंगलवार सुबह क्यूआरटी के पहुंचने के बाद ही यह वापस उड़ान भर पाएगा।