लुधियाना. विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब डॉक्टर दीपक मनन अपने साथ करीब 70 परिवारों को लेकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
इसके अलावा सर्वजीत सरबा भी करीब 30 परिवारों के साथ पार्टी में ज्वाइन किया। पार्टी में शामिल होने के अफसर पर इन नेताओं ने आम आदमी पार्टी की प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में और सरदार भगवंत मान पंजाब में सरकार की कमान संभाल रहे हैं, उन्हें भी पार्टी में अपना भविष्य उज्ज्वल दिखाई दे रहा है।
पार्टी में शामिल होने के बाद इन नेताओं ने लुधियाना दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजिंदर पाल कौर छीना का विशेष रूप से धन्यवाद किया। नेताओं ने कहा कि वे बिना किसी शर्त के आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी की पूरी टीम ने इन नेताओं का उनके परिवार सहित पार्टी में गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें पूरा सम्मान देने का वादा किया। लुधियाना दक्षिणी आम आदमी पार्टी की टीम इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व से प्रभावित होकर ना केवल कांग्रेस बल्कि अन्य पार्टियों के लीडर भी लगातार पार्टी की ओर से किए कामों से प्रभावित हो रहे हैं।
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…
- MP 9th-11th Exam: राज्य स्तर पर तैयार किए जाएंगे प्रश्न पत्र, इन टीचर्स को मिलेगी प्राथमिकता
- ‘सोचा कि…हिंदुओं को याद दिला दूं’, राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर तेज हुई सियासत, बीजेपी ने कांग्रेस के पोस्टर का पोस्टर से दिया जवाब
- Today’s Top News: राजधानी में IT की दबिश, किरण सिंहदेव फिर बने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर PWD की बड़ी कार्रवाई, 5 महिला समेत 12 हार्डकोर नक्सली ढेर… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- विधायक हेमंत कटारे पर रेप का आरोप: भूपेंद्र सिंह ने CM डॉ. मोहन और DGP को लिखा पत्र, कहा- पॉजिटिव से निगेटिव में बदली FSL रिपोर्ट