इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश का वो जिला, जो धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के नाम से पहचाना जाता है। आज एक गंभीर सामाजिक सवाल के घेरे में है। साल 2025 में खंडवा जिले से लव जिहाद से जुड़े करीब 12 मामले सामने आ चुके हैं। आदिवासी बहुल इस इलाके में लगातार मिल रही शिकायतों ने प्रशासन से लेकर समाज तक को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
खंडवा में बीते कुछ महीनों से लव जिहाद से जुड़े मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। पीड़ित युवतियां अब संगठनों की मदद से सामने आ रही हैं और थानों तक पहुंच रही हैं। खास बात ये है कि ये वही जिला है, जो प्रदेश के धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के प्रभार में आता है। खालवा और हरसूद जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में मामले अधिक आए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि सामाजिक और कानूनी जानकारी की कमी का फायदा उठाया गया।
ये भी पढ़ें: मंत्री विजय शाह के फिर बिगड़े बोलः लाडली बहनों को लेकर कही यह बात, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने मंत्री पद से बार्खस्त करने की मांग की
आरोपियों का रहा ये पैटर्न
आरोपियों का कथित पैटर्न रहा है कि सोशल मीडिया पर नाम और पहचान बदलकर संपर्क में आए। भरोसा जीतने के बाद निजी फोटो-वीडियो से ब्लैकमेलिंग किया। शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन का दबाव दिया। कई पीड़ित लंबे समय तक चुप रहीं। हिंदू संगठनों की मदद से हिम्मत जुटाकर थानों में शिकायत की। कुछ मामलों में सालों बाद सामने आकर एफआईआर कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए। कई मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई। पुलिस का दावा है कि कानून के तहत कड़ी कार्रवाई जारी है।
- साल 2025 में अब तक 12 प्रकरण दर्ज।
- अधिकांश मामलों में धोखाधड़ी, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराएं।
- पिपलौद, खालवा, हरसूद, पदमनगर, कोतवाली थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं।
हिंदू जागरण मंच ने कहा- मध्य प्रदेश का खंडवा लव जिहाद का केंद्र
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक माधव झा ने कहा कि एक साल में लगभग 18 से 20 मामले है। जिसमें पीड़िता को इतना प्रताड़ित किया गया कि आत्महत्या तक करना पड़ा। नाबालिग, महिलाएं और विधवा ये किसी को भी नहीं छोड़ रहे है। कानून का पालन करवाने वाले इन्हें सजा नहीं दिला पा रहे है, इसलिए लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही है। या ऐसा कह सकते के मध्य प्रदेश का खंडवा लव जिहाद का केंद्र बन गया है। ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि जिन्हें आरोपी बनाया गया, उनके द्वारा दो तीन बार लव जिहाद की घटनाएं की गई। इसका मतलब ये है कि जो FIR हुई है उस पर कार्रवाई नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: प्रेसवार्ता में मंत्री की जुबान फिसलीः नारायण कुशवाह ने अपनी ही पूर्व सरकारों के कार्यकाल को बता दिया बेकार
प्रशासन की कार्रवाई और रणनीत पर टिकी नजर
इसको लेकर प्रदेश सरकार में धर्म, संस्कृति, अध्यात्म और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जो खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री है। उनका कहना है कि लव जिहाद के लिए हमारी ही सरकार ने कानून बनाया है और जो इस प्रकार के मामले आ रहे उस पर हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा जो लव जिहाद का काम करते हैं। खंडवा में सामने आए ये मामले सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी हैं। संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले जिले में बढ़ते लव जिहाद के मामलों पर अब सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई और आगे की रणनीति पर टिकी हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



