विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज अरपा महोत्सव के उपलक्ष्य में सायकलोथोन का आयोजन किया गया. रैली में प्रतिभागी गौरेला के केंवची से रवाना होकर गौरेला पेण्ड्रा धनपुर होते हुए लगभग 50 किमी तक साइकिल चलाई. कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर नम्रता गांधी, एसपी सूरज सिंह परिहार, मरवाही विधायक केके ध्रुव शामिल हुए.
मरवाही विधायक डॉ ध्रुव ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किए. इस रैली में जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिले के आम नागरिक, राष्ट्रीय पुरस्कार एवं विभिन्न अलंकरण से सम्मानित विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ी भी शामिल हुए.