लखनऊ. उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाए जाने से नाराजगी की चर्चाओं के बीच भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की. सीएम के आवास में हुई मुलाकात में अपर्णा के साथ उनके पति प्रतीक यादव भी थे. माना जा रहा है कि जल्द ही अपर्णा यादव महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद संभालेंगी.

इसे भी पढ़ें- ‘योगी के क्षेत्र में माफिया राज’! अवैध खनन रोकने खनन अधिकारी ने दी दबिश, फिर दबंगों ने टीम से की मारपीट, खोखले हैं ‘बाबा’ के कानून व्यवस्था के दावे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन के बाद अपर्णा यादव मान गई हैं. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी भरोसा दिया है कि जल्द ही उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके बाद अपर्णा उपाध्यक्ष पद को संभालने के लिए तैयार हो गई हैं. कहा जा रहा है कि कल वे अपना पद ग्रहण कर लेंगी.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और खूनीखेलः हसबेंड ने बीवी से इस चीज के लिए की लड़ाई, फिर ‘जान’ की ले ली जान, चौका देगी कत्ल की वजह…

बता दें सरकार ने उप्र राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही अपर्णा समेत दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किए थे. अध्यक्ष और एक उपाध्यक्ष ने दो दिन पहले ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन अपर्णा ने कार्यभार नहीं ग्रहण किया है. ऐसे में अपर्णा की नाराजगी को लेकर चर्चाएं होने लगी थी. अपर्णा यादव ने दिल्ली पहुंचकर बीजेपी आलाकमान से मुलाकात भी की थी. हालांकि अपर्णा की ओर से अभी तक नाराजगी को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी.