India Pakistan War: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों के कायराना हमले के बाद भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है. आतंकवाद के खिलाफ पूरा पक्ष और विपक्ष एक साथ खड़ा है. लेकिन ऐसा लगता है कि बिहार के आरा से सीपीआई माले सांसद सुदामा प्रसाद को भारतीय सेना का यह ऑपरेशन रास नहीं आ रहा है.

युद्ध की बजाय शांति स्थापना की वकालत

दरअसल आरा सांसद सुदामा प्रसाद आज शुक्रवार (9 मई) को भागलपुर के नवगछिया पहुंचे थे. जहां, मीडिया से बातचीत के दौरान भारत-पाक युद्ध पर उन्होंने कहा कि, भारत में हमले क्यों हुए? उन्होंने युद्ध को गलत ठहराते हुए कूटनीतिक बातचीत और शांति स्थापना की वकालत की. सुदामा प्रसाद ने कहा कि, बमबारी से दोनों देशों में लोग मारे जा रहे हैं. गंभीर वार्ता हो, कमियों की समीक्षा हो और शांति प्रक्रिया शुरू हो.

बीजेपी पर साधा निशाना

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूछे गए सवाल पर सुदामा प्रसाद ने कहा कि, हम अपने मन की बात कहते हैं. बीजेपी वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटते हैं, जिनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं. RSS या बीजेपी का कोई शहीद नहीं हुआ. ये लोग विरोध की आवाज को कुचलते हैं और जेल में डालते हैं.

बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार की जरूरत

सुदामा प्रसाद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी ने उन्हें “हाईजैक” कर लिया है और उनसे किसी से बात नहीं करने दी जा रही. उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश को, दूध की मक्खी की तरह फेंक देगी. उन्होंने बिहार में नई सरकार की जरूरत बताई, जो युवाओं को रोजगार और विकास दे सके.

महागठबंधन में सीएम उम्मीदवार को लेकर चल रहे विवाद पर सुदामा प्रसाद ने साफ किया कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा, तेजस्वी कॉर्डिनेशन कमेटी का नेतृत्व कर रहे हैं, सभी को यह समझ लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- India Pakistan War: ‘पाकिस्तान को जल्द ही ठंडा कर देगी भारत की सेना’, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कर्नल सोफिया कुरैशी ने उजागर किया PAK का दोगला चेहरा