शिवम मिश्रा, रायपुर। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी को धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग करने वाले आरोपी नवीन दुबे को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीक़ी ने बताया कि आरोपी नवीन दुबे पिछले एक साल से अमर पारवानी को आरटीओ के कुछ फर्जी दस्तावेजों के नाम से ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की मांग करता था. पिछले कुछ दिनों से इसने सोशल मीडिया पर भी अमर परवानी को टारगेट करते हुए पोस्ट करने लगा था. अमर पारवानी द्वारा इसके खिलाफ फरवरी में भी शिकायत दर्ज कराई गयी थी और न्यायालय में भी याचिका लगाया था. जिसके बाद जांच में इसे आरोपी पाया गया, नवीन दुबे के खिलाफ थाना तेलीबांधा में धारा 386,505,504 और 02 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर ली गयी है. नवीन दुबे के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें पाई गई है, ये लोगो को ब्लैकमेल करता रहता था. अन्य थानों में भी इसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है. आगे जांच की जा रही है.

इस संबंध में अमर पारवानी का कहना है कि नवीन दुबे पिछले एक साल से मेरे शो रूम को और मुझे बदनाम करने में लगा हुआ था, मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता था और 10 लाख रुपए की मांग करता था. शुरआती समय मे हमने इसे उतना गंभीरता से नही लिया, लेकिन ये लगातार पैसों की मांग करने लगा जिसके बाद हमने थाने में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कोर्ट में याचिका लगाई. कोर्ट से जांच के आदेश आये, फिर जांच में इसे दोषी पाया गया और इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ्तार किया गया है.