रायपुर। फैक्ट्री के सामने से माल सहित ट्रक चोरी होने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास पुलिस ने माल सहित ट्रक बरामद कर लिया है।
मामला 25 अक्टूबर की रात का है, गण गणपति इस्पात उरला में रात तकरीबन 10 बजे ड्राइवर अपनी ट्रक में फैक्ट्री का 20 एमटी एमएस स्ट्रिप कीमत 916891 को कंपनी के सामने खड़ी कर सोने के लिए अपने घर चला गया। सुबह 7:00 बजे जब वापस आकर देखा तो माल सहित ट्रक गायब था। मामले की उरला थाना में शिकायत की गई।
मामले की जांच के दौरान ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति हीरापुर का लोहे बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घुमा रोड हीरापुर में मदन सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से चोरी गया माल बरामद किया। आरोपी अपने डीआई वाहन क्रमांक एमपी 54 जिए 0 215 में स्ट्रीप को लोड कर उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।