बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में हर रोज अलग-अलग कारनामें देखने को मिलते है. एक बार फिर संडे बाजार में कपड़ा चोरी के आरोप में पकड़ाई माँ बेटी को कोतवाली पुलिस थाने में निर्वस्त्र कर पीटने का मामला मामने आया है. जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत जिला न्यायालय से की जिसके बाद कोर्ट ने आई जी को मामले की राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने के आदेश दिये है. साथ ही जेल अधिक्षक को जेल नियम के तहत महिला के इलाज के आदेश कोर्ट ने दिए है.
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात संडे बाजार में कपड़ा चोरी के आरोप में जमशेदपुर झारखंड की 60 वर्षीय सपना मिश्रा बेटी मोना मिश्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में माँ और बेटी ने जानकारी दी कि एक महिला पुलिस ने उनके कपड़े उतरवा कर पुरुष कर्मचारी के सामने पिटाई की है. उसने बताया कि अपराध काबूल करने के लिए गुप्तांग में मारा और तबियत खराब होने पर डॉक्टर के पास ले गए.
बेटी ने बताया कि उनके खरीदे गए समान भी पुलिस ने रख लिए है. कोर्ट ने दोनों के शरीर में चोट के निशान पर मेडिकल रिपोर्ट और राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने के निर्देश आई जी को दिए है. कोर्ट ने 26 अक्टूबर तक इस मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है.