नई दिल्ली. निलोठी के उदय विहार फेज-2 में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले दो लोगों के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया गया है. निहाल विहार पुलिस को आदेश दिया गया है कि दोनों को गिरफ्तार कर पंजाबी बाग एसडीएम के सामने पेश किया जाए, ताकि इनसे 8 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया जा सके. दोनों लंबे समय से उदय विहार फेज-2 में स्टोन क्रशर प्लांट चला रहे थे, जिससे आसपास के इलाकों में पल्यूशन की समस्या गंभीर बनी थी.

किसी ने एनजीटी में शिकायत की थी कि उदय विहार फेज-2 में दो लोग स्टोन क्रशर प्लांट चला रहे हैं, जिससे आसपास डस्ट की समस्या गंभीर है. एनजीटी ने डीपीसीसी को मामले की जांच करने को कहा. टीम ने जांच में पाया कि दो लोग स्टोन क्रशर प्लांट में चार स्टोन क्रशर मशीनें लगा रखी है और कंस्ट्रक्शन मटीरियल तैयार करते हैं. प्रत्येक मशीनों पर 2-2 लाख रुपये एनवायरमेंटल डैमज चार्ज (ईडीसी) लगाया गया, लेकिन भुगतान नहीं किया.

 डीपीसीसी ने पंजावी बाग के एसडीएम को भी नोटिस जारी कर दोनों से ईडीसी वसूल करने के लिए कहा. एसडीएम के नोटिस के वाद भी पैसे का भुगतान नहीं किया. बार-बार नोटिस देने के बाद ईडीसी भुगतान न करने पर एसडीएम ने दिल्ली लैंड रिफॉर्म एक्ट- 1954 के सेक्शन-138 के तहत 14 नवंबर को अरेस्ट वॉरंट जारी किया है.