शब्बीर अहमद/मोसिम तड़वी, भोपाल/बुरहानपुर। आरटीआई (RTI) जानकारी नहीं देना बुरहानपुर सीएमएचओ (Burhanpur CMHO) को महंगा पड़ गया। आदेश की अव्हेलना पर पर राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ( State information commissioner Rahul Singh) ने बुरहानपुर के तत्कालीन सीएमएचओ विक्रम सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं हेल्थ कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को भी शो कॉज नोटिस जारी किया है।
आरटीआई जानकारी नहीं देने पर राज्य सूचना आयुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। आरटीआई की तहत मांगी गई जानकारी नहीं देने पर राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने तत्कालीन सीएमएचओ विक्रम सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं हेल्थ कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को भी शो कॉज नोटिस जारी किया है। आयुक्त ने इंदौर डीआईजी को वारंट तामीली के आदेश दिए हैं. सीएमएचओ दो साल से आदेश की अव्हेलना कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें ः गृह मंत्री और अजय सिंह की मुलाकात पर सज्जन सिंह बोले- नरोत्तम भविष्य को लेकर चिंतित, मिश्रा का पलटवार- पहले अपना हाल देख लें
राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने कहा कि पिछले दो साले के आयोजन के आदेश की लगातार अव्हेलना की जा रही थी। आदेश की अव्हेलना होते हुए आयोग मूकदर्शक बनकर नहीं देख सकती। आटीआई का कानून संसद में पारित किया गया था। आयोग लगातार एक साल से सुनवाई के लिए समन जारी किया था। इसके बावजूद सीएमएचओ उपस्थित नहीं हुए। एक साल की सुनवाई के बाद आयोग ने 25 हजार का जुर्माना लगाया तो वो एक अलग लड़ाई बन गई थी। आदेश की लगातार अव्हेलना के बाद सीएमएचओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. वहीं हेल्थ कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को भी शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ ने समझाया शिवराज सरकार के ‘सुराज’ का मतलब, कहा- यहां बिना लिए-दिए कोई काम नहीं होता
जानिए क्या है पूरा मामला
आरटीआई कार्यकर्ता दिनेशराव सोनवणे ने 2017 में वाहन चालकों के नियुक्ति संबंधित जानकारी मांगने के लिए आरटीआई लगाया था। सीएमएचओ पिछले दो साल से आरटीआई कार्यकर्ता को जानकारी नहीं दे रहे थे। राज्य सूचना आयुक्त के आदेश की भी अव्हेलना कर रहे थे। इसके बाद आयुक्त ने मंगलवार को सीएमएचओ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक