हेमंत शर्मा,रायपुर. आरंग पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में  बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन बैंक मैनेजर श्याम बंदिया को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी ने डोमार सिंह और मोहनलाल धूप से पाली हाउस लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी. प्रार्थी कुमार सिंह और मोहनलाल ध्रुव महासमुंद जिले के ग्राम मानपुर के रहने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि शायम बंदिया ने दोनों से सरकार से सब्सिडी दिलाने का  फर्जी आश्वासन देकर बैंक से लोन स्वीकृत कराया था. इसके बाद आरोपी बंधिया ने बिना किसी जांच के सर्वे के 4 दिन के भीतर ही स्वीकृत लोन की राशि कंपनी के खाते में हस्तांतरित कर दिया.

बता दें कि कंपनी ने धोखाधड़ी करते हुए 26 वर्ग पॉली फीट हाउस के निर्माण के स्थान पर सिर्फ 18 वर्ग फीट पॉली हाउस निर्माण कर बैंक मैनेजर से मिलीभगत कर 26 वर्ग फीट का बिल पास करा लिया. आपको बता दें कि गिरफ्तार बैंक मैनेजर वर्तमान में जगदलपुर शाखा में पदस्थ है. धोखाधड़ी की जानकारी लगते ही प्रार्थियों ने आरंग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.