प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास/खरगोन/ बड़वानी। देवास में एबी रोड़ पर स्थित मुथुट फाइनेंस बैंक में डकैती डालने के लिए साजिश रच रहे पांच बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार समेत चोरी की 11 बाइक जब्त की गई है।
दरअसल, सभी आरोपी चोरी की दो बाइक से बैंक में डकैती डालने के लिए आए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपियों के पास से 9 और बाइक मिली। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है। चार आरोपियों के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं।
CSP विवेक सिंह चौहान ने बताया कि देवकरण बामनिया , पंकज उर्फ रूपेश प्रजापति, अनस शेख, बबलू चौहान, बबला उर्फ इरफान खान को बैंक में डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चाकू, रॉड आदि सामान जब्त किया गया है। पंकज को छोड़कर अन्य चारों के खिलाफ पहले से ही केस दर्ज हैं। बबला उर्फ इरफान पर करीब 10 से अधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपियों से चोरी की 11 बाइक जब्त
आरोपियों से चोरी की 11 बाइक जब्त की गई है। उनमें से अधिकांश देवास जिले की हैं। पुलिस ने बताया कि इनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों से बाइक चोरी की और वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है। आरोपी बाइक चोरी करके सस्ते दाम पर बेचकर नशा और अन्य शौक पूरा करते थे।
10 देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
हर्षराज गुप्ता, खरगोन। अवैध हथियारों की तस्करी मामले में बिस्टान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो आरोपियों को 10 अवैध देशी पिस्टल और 2 जिंदा राऊंड के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त हथियारों की कीमत एक लाख 78 हजार रुपए बताई जा रही है। एसपी धर्मवीर सिह ने इसका खुलासा किया।आरोपियों के नाम अजय आवासे निवासी गोपालपुरा और ताराचंद सिकलीगर निवासी गारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक