रायपुर. ईओडब्लू ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को कृषि विभाग में पदस्थ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी का नाम रियाजुद्दीन खान है. जो की कृषि विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ था.रियाजुद्दीन खान की गिरफ्तारी भोपाल से की गई है. गिरफ्तारी के बाद रियाजुद्दीन को रायपुर लाया गया, जहां उसे एसीबी कोर्ट में पेश किया गया.

आपको बात दे कि गरियाबंद में पदस्थ रियाजुद्दीन के ठिकानों पर एसीबी और ईओडबल्यू की टीम ने 20 जुलाई 2015 को छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस छापेमार कार्रवाई के दौरान रियाजुद्दीन के पास से करीब चार करोड़ 13 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई थी, जो उनकी आय से 369गुणा ज्यादा थी. इस कार्रवाई के बाद से ही रियाजुद्दीन फरार चल रहा था. जिसे अब ईओडब्लू की टीम ने भोपाल से धरदबोचा.