बिलासपुर. घूम-घूम कर अलग-अलग जगहों में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी लोकेशन और वेषभूषा बदलने में माहिर था. पुलिस की टीम को भी इस मामले को सुलझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. सैकड़ों सीसीटीवी वीडियो खंगाला इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के इंद्रा कालोनी तारबाहर के अब्दुल रशीद अपने परिवार के साथ उज्जैन गए थे. चोर ने खाली घर देखकर हाथ साफ कर दिया. इस घटना की रिपोर्ट उनकी दुकान में काम करने वाले अश्वनी कुमार बरगा ने थाने में दर्ज कराई. अब्दुल रशीद ने अपने नौकर से घर के नल को ठीक कराने के लिए भेजा और जब अश्वनी कुमार बरगा मिस्त्री के साथ अपने मालिक के घर पहुंचा तो दंग रह गया. दरवाजे का ताला टुटा हुआ था.
नौकर ने इस घटना की जानकारी अब्दुल रशीद को वीडियो कालिंग के माध्यम से दी. तब उनके मालिक ने घर में रखी आलमारी को भी देखने को कहा. जब अलमारी को देखा तो ताला टुटा मिला और सामान बिखरा हुआ था. आलमारी में रखे सोने का हार, अंगूठी, चांदी का पायल और अन्य सामान चोरी हो गए थे. चोरी की गई चीजों की कीमत लगभग 10-12 लाख रूपए है. चोरी के इस प्रकरण को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. वीडियों में आरोपी साफ नजर आ रहा था. इसके बाद आरोपी संजय कंठा को चोरी के सामान के साथ पकड़ने में देर नहीं लगी. आरोपी के खिलाफ अप. क्र. 35/21 धारा 457, 380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया.
आरोपी चोरी करने के बाद ठिकाना लगातार बदल रहा था. घटना के बाद से संजय कंठा अकलतरा, जांजगीर, लोरमी और मुंगेली में स्थान बदल-बदल कर पुलिस से बचते रहा. स्थानीय लोगों से पुलिस की टीम को आरोपी के बारे में जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस को इस मामला को सुलझाने में कामयाबी मिली. इस कार्रवाई में तारबाहर थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, उप निरीक्षक पी. आर. साहू, आरक्षक प्रमोद कसेर, दीपक उपाध्याय, अतुल सिंह, निखिल राव जाधव, दूजराम पटेल की मुख्य भूमिका रही.