शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर-धोखाधड़ी के आरोपी व्यापारी को आज बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र के व्यापारी ने एडंवास लेने के बाद भी शक्कर की आपूर्ति नहीं की थी. बिलासपुर निवासी व्यापारी किशनचंद ने शक्कर मंगाने के लिए बैंक से एडंवास का भुगतान किया था. इसके बावजूद शक्कर नहीं भेजी. रकम मांगने पर व्यापारी टालमटोल करता रहा. परेशान होकर व्यापारी ने बिलासपुर के तारबहार थाने में रिपोर्ट लिखाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल जगमल चौक बिलासपुर निवासी किशनचंद वाधवानी जो व्यापार विहार में अनाज, तेल, शक्कर का थोक व्यवसायी है. किशनचंद ने 20 जुलाई 2017 को आईडीबीआई बैंक व्यापार विहार बिलासपुर से  रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (RTGS) से 10 लाख 80 हजार 8 सौ रुपए एवं 29 मार्च 2017 को प्रार्थी के बैंक खाते से RTGS  से 6 लाख 50 हजार 520 रुपए का भुगतान हेमंत शुगर मांजलगांव, जिला ​बीड महाराष्ट्र के मालिक किशोर वांडेकर के HDFC बैंक के खाता में 45 टन शक्कर खरीदी के लिए एडवांस भुगतान किया था. इस एडवांस के एवज में हेमंत शुगर के मालिक किशोर वांडेकर ने प्रार्थी को दो माह ​तक शक्कर की आपूर्ति नहीं की गई.  तो प्रार्थी ने भुगतान की गई एडवांस की रकम वापस मांगी, लेकिन किशोर वांडेकर ने किशनचंद वाधवानी को 18 मई 2017 को दो लाख रुपए एवं 21 जुलाई 2017 को दो लाख रुपए, इस प्रकार कुल चार लाख रुपए प्रार्थी के खाता में RTGS  से वापस किया तथा शेष बकाया राशि 13 लाख 31 हजार 320 रुपए की राशि आज तक वापस नहीं दी गई है ना ही शक्कर आपूर्ति की गई है.​

किशनचांद वाधवानी ने किशोर वांडेकर से उसके मोबाईल नम्बर पर संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं दिया. इस प्रकार हेमंत शुगर मांजलगांव जिला बीड महाराष्ट्र के मालिक पर धोखाघड़ी कर 13 लाख 31 हजार 320 रुपए की हानि पहुंचा कर अवैध लाभ अर्जित किया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में 9 दिसंबर 2018 को अपराध कायम आरोपी के पतासजी की जा रही थी. इसी दौरान पता चला कि आरोपी किशोर वांडेकर जिला रायपुर के ​थाना आजाद चौक में धारा 420 के कार्रवाई में केन्द्रीय जेल रायपुर में बंद था, जिसका न्यायालय से जमानत हो गया है. सूचना पर तारबाहर पुलिस ने रायपुर पुलिस की मदद से जो आरोपी किशोर वांडेकर केन्द्रीय जेल रायपुर से जमानत पर रिहा होकर रेलवे स्टेशन तरफ जा रहा था. जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है.

 क्या है रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (RTGS)

रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट (RTGS) पैसे ट्रांसफर करने की सबसे तेज सेवा है. रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट के माध्यम से 30 मिनट के अंदर पैसे खाते में पहुंच जाते हैं. RTGS का इस्तेमाल बड़ी रकम यानि 2 लाख से ऊपर की रकम भेजने लिए किया जाता है. यदि किसी कारण से पैसे दूसरे के अकाउंट में नहीं पहुंचते तो यह सारी रकम खाते में वापस भेज दी जाती है.