विप्लव गुप्ता, पेंड्रा. यहां पुलिस को कामयाबी हाथ तो लगी, लेकिन वो भी कुछ ही समय के लिए. आप सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों बोल रहे है. दरअसल पेंड्रा पुलिस को घर में गांजा रखने की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके बाद दबिश देकर तस्कर को गिरफ्तार तो कर लिया. आरोपी पुलिस की आंख में धूल झोंककर रात में फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम लंबे समय से अपने घर से गांजे की तस्करी करने वाले जेलेश साहू को पेंड्रा पुलिस ने घर में दबिश देकर गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे रात को थाने में बंद कर दिया गया था. आरोपी अपनी तबीयत खराब होने और उल्टी करने के बहाने बाहर निकलने को कहा. जिसके बाद वह उल्टी करने के बहाने पुलिस के आंख में धूल झोंककर फरार हो गया.
अब पुलिस उस आरोपी की तलाश तो कर रही है लेकिन कहीं उसका अता-पता नहीं लगने के बाद इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. उनसे इस बारे जानकारी मांगने का प्रयास किया जा है पर हर कोई जवाब देने से बचता दिखाई दे रहा है. जब हमने इस मामले में थाना प्रभारी सुनीता नाग से संबंधित जानकारी लेनी चाही तो वो कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहीं हैं.
इसके बाद जब हमने इस बारे में स्थानीय शीर्ष पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी भारतेन्दु द्विवेदी ने बात की तो उन्होंने इस मामले कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए है. जल्द रही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
बता दें कि इसी हफ्ते लगातार यह दूसरा मामला सामने निकलकर आया है. इसी थाने से इससे पहले भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुका है. अब पुलिस इन मामलों को दबाने में लगी हुई है.