नई दिल्ली. कथित शराब घोटाले में जेल में बंद आप सांसद संजय सिंह ने देशवासियों को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने से रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया. ईडी के साथ मिलकर मुझे फंसाने की कोशिश हो रही है.
उन्होंने पत्र में लिखा कि काम की राजनीति करने वाली आप को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. केंद्र पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने लिखा कि जेल में रहकर हर दिन के साथ निरंकुश सत्ता से लड़ने की इच्छा शक्ति और मजबूत हो रही है. इन दिनों मैं महात्मा गांधी, डॉ. राम मनोहर लोहिया और नेल्सन मंडेला की जीवनी पढ़ रहा हूं. इन महापुरुषों के संघर्ष को पढ़कर लगा कि हर दौर में तानाशाही के खिलाफ लड़ने वालों का हुकूमत ने दमन किया.