
Rajasthan News: सरसों की फसल काट रहे युवक पर बाइक सवार दो व्यक्तियों द्वारा गोली चलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला हनुमानगढ़ के संगरिया थाना क्षेत्र के चक 6 रासूवाला का है।
बता दें कि गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र उर्फ सेन्दू सुथार (35 साल) और संदेश उर्फ सेण्डी विश्नोई (28 साल) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल दो पिस्टल और 13 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।

एसपी सुधीर चौधरी के अनुसार 15 मार्च को रासूवाला निवासी जगसिर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस को शिकायत में बताया गया कि सुबह उसका बेटा मनिन्द्र सिंह (27 साल) पड़ोसी के खेत में सरसों निकालने गया था। शाम करीब पांच बजे बाइक पर आए दो लड़कों ने पीछे से मनिंद्र के सिर में गोलियां चलाई। बाद में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर एसपी चौधरी ने एएसपी जस्सा राम बोस, सीओ प्रतीक मिल के सुपरविजन और एसएचओ सुभाष चंद्र कच्छावा के नेतृत्व में थाना स्तर पर तीन टीमें गठित कीं। आरोपी सुरेंद्र उर्फ सेन्दू और संदेश उर्फ सेण्डी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
मृतक मनिन्द्र सिंह और सुरेश उर्फ सेन्दू के बीच 20 लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। दो साल पहले मनिंद्र ने सुरेंद्र को बातचीत के लिए घर बुलाया था। घर बुलाकर बंधक बनाकर मारपीट की गई। जिसके बाद से सुरेंद्र बदला लेने की साजिश रच रहा था।
घटना के रोज सुरेंद्र अपने दोस्त संदेश के साथ मृतक के गांव पहुंचा और पीछे से सिर में गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कांग्रेस MLA के सिर पर बैठा बंदर: खाटू श्याम यात्रा के दौरान रास्ते में दिखाया करतब, भगवान शिव को अपशब्द कहने पर विवादों में रहे विधायक
- ये तो चीटिंग है : दिखाया किसी और को, शादी किसी और से… मंडप में हुआ फर्जी बारात लेकर पहुंचे दुल्हे का भंडाफोड़, ऐसे ठगी करता था गिरोह
- होली खेलने के दौरान चोटिल हुए चिराग पासवान, दाएं पैर में लगी चोट, कार्यक्रम को अधूरा छोड़कर निकले
- MP में गुंडा राज: दबंगों ने जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन को बेदम पीटा, फिर महिला स्टाफ के साथ की अभद्रता, अब…
- रायपुर प्रेस क्लब में होली मिलन : सीएम साय, डिप्टी सीएम साव और विधायक अनुज ने बजाया नगाड़ा, फाग गीतों पर जमकर झूमे जनप्रतिनिधि-पत्रकार, देखें VIDEO…