कोरिया. नशीली दवाई के बड़े सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से 940 कफ सिरप और 11 हजार नशीली दवाई जब्त किया है. पुलिस ने जब्त नशीली दवाइयों की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए बताया है.
गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम तेंदुआ के बरपारा निवासी शिवप्रसाद यादव अपने घर में भारी मात्रा में नशीली दवाई छुपाकर रखा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने शिवप्रसाद के घर पर दबिश दी. तलाशी के दौरान घर के कमरे में पैरा के नीचे बोरी में भारी मात्रा में नशीली दवाई और सिरप छुपा कर रखा था. पुलिस को बोरी से 940 कफ सिरप और 11544 नशीली दवाई मिला. पुलिस ने कफ सिरप और नशीली दवाई जब्त कर लिया. पटना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शिवप्रसाद (34) पिता रामस्वरूप यादव को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि जिले के युवा नशा के गिरफ्त में है. जिले में नशीली दवाई और कफ सिरप का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसके चलते युवा नशेड़ी होते जा रहे हैं. पुलिस को इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. नशीली दवाई के मामले में पटना पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है. पुलिस ने बताया कि नशीली दवाइयों से युवाओं को बचाने जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में जन जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.