शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. क्राइम ब्रांच ने एसएमएस से धमकी देकर 15 लाख रुपए मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मरवाही की रोजगार सहायिका सुकमानिया खैरवार को व्हाट्सएप पर मैसेज कर फिरौती की मांग की थी और पैसे नहीं देने पर उसकी बहनों को जान से मारने की धमकी दी थी. युवती की शिकायत पर आरोपी शिवनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया.
25 सितंबर को थाना मरवाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलझिरिया निवासी रोजगार सहायिका सुकमनिया खैरवार पिता शिवप्रसाद से मोबाइल पर एसएमएस भेजकर धमकी दी कि 15 लाख रुपए बैंक खाते में डाल दो. रुपए नहीं दिया तो तुम्हारी बहनों को जान से मार दिया जाएगा. युवती ने इसकी सूचना बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को व्हाट्सएप के माध्यम से दी. एसपी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर क्राइम ब्रांच बिलासपुर और थाना मरवाही को कार्रवाई करने निर्देश दिए.
जिस पर कार्रवाई करते हुए सायबर सेल की टीम ने मोबाइल नंबर के आधार पर जांच शुरू की. तब पता चला कि आरोपी बेलझिरिया निवासी शिवनारायण आयाम पिता राय सिंह आयाम उम्र 35 वर्ष है. आरोपी वर्तमान में कोरबा जिला के उरगा थाना के दशरथभाठा में रह रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे एसएमएस किए मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया. साथ ही इलाहाबाद बैंक का दिए गए पासबुक को भी जब्त किया. आरोपी के खिलाफ मरवाही थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया है.