रायपुर. राजधानी पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. करोडों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गगनदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी 6 महीने में रकम दोगुना कर वापस करने का प्रलोभन देकर टाटीबंध क्षेत्र के 15-20 महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया है. नाम बदल कर एक से अधिक नामों से पैसों का लेनदेन करता था. पैसे दोगुना करने का लालच देकर प्रार्थी सोनू अग्रवाल से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराता था. आमानाका पुलिस थाने में आरोपी खिलाफ 420 का मामला दर्ज हुआ है.
जानकारी के मुताबिक केनरा बैंक टाटीबंध शाखा आईसीआईसीआई बैक टाटीबंध शाखा और एन06lo एफसी बैंक से आरोपी गगनदीप के खाते का स्टेटमेंट एवं लेकर मामले की पूरी जांच करने पर मामला उजागर हुआ. प्रार्थी की टाटीबंध में गगनदीप सिंह ने आवेदक से एक वर्ष में 12 गुना रकम वापस करने की लालच दिया.
लालच में आकर आवेदक सोनू अग्रवाल ने अपनी आईसीआईसीआई बैंक के टाटीबंध शाखा के खाता क्रमांक 251601501916 से अनावेदक गगनदीप रंधाया द्वारा दिये गये. उसके कैनरा बैकं टाटीबंध शाखा के खाता क्रमाक 5307101000506 में दो बार में 1 लाख 40 हजार रूपए, 2 जून 2016 को दो बार में 12 लाख 8 हजार 500 रुपए, 16 जून 2016 को 4 लाख 20 हजार रुपया औऱ एचडीएफसी बैंक सुन्दर नगर शाखा रायपुर के खाता क्रमाक 50100143361812 में दिनांक 17 जून 2016 को दो बार में 28 लाख रूपए, 28 जून 2016 को 12 लाख रूपए, 1. जुलाई को 3 लाख रूपए, आईसीआईसीआई बैंक टाटीबंध शाखा के खाता नंबर 251601000237 में 1 जुलाई को 3 लाख रूपए, 25 जनवरी 2016 को 4 लाख रूपये कुल तीनों बैंकों में अपने खाता से 31 लाख 58 हजार 500 रुपये मौखिक कहने पर डाल दिया. इस तरह कुल मिलाकर 1 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का मामला निकलकर सामने आया है.
पीड़ितों ंमें सुखविन्दर कौर, पलविन्दर कौर, कुलविन्दर कौर, गलविर कौर, दलविर कौर, सुखविन्दर कौर, राजविन्दर कौर, राजवीर चौपदर, नीला भूपेन्दर सिंग, रंजित सिंग शामिल है. फिलहाल पुलिस आरोपी गगनदीप रंधावा को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.