रायपुर- बयाना लेकर दुकान की रजिस्ट्री से मुकरने वाले आरोपी आशीष जैन को पुलिस ने दर दबोचा है. आरोपी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था. आज मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आमानाका में जाल बिछाई. मौके पर पहुंचने पर आरोपी को पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया कि चौबे कालोनी निवासी सुबोध सिंघानिया ने आरके जैन करन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आशीष जैन के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की थी. डायरेक्टर ने सिंघानिया से मोहबा बाजार स्थित आरके मॉल में द्वितीय तल पर दुकान नंबर 211, 212, 212ए,  203 एवं 204 को 1 करोड़ 35 लाख 85 हजार में सौदा तय हुआ था.

बयाना के रूप 1 करोड़ 12 लाख 59 हजार रुपए उसने ले लिया. आशीष जैन पैसा लेकर रजिस्ट्री से टालमटोल कर रहा था, जिस पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. आरोपी घटना के बाद से फरार था. आरोपी आशीष जैन को 25 मार्च को आमानाका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.