प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जिले के धोबभट्टी गांव में जमीन विवाद को लेकर खुलेआम लाठी-डंडे और तलवार लहराने वाले आरोपी दीपक चंद्रवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से तलवार और डंडे जब्त किए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का शहर में जुलूस भी निकाला. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पूरा मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है.

इसे भी पढ़ें : कथित फर्जी नक्सली मुठभेड़ पर बवाल: कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मरकाम के नेतृत्व में गठित की 7 सदस्यीय जांच समिति

जानकारी के मुताबिक, घटना 15 अगस्त की है, जब देश आज़ादी के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं धोबभट्टी गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडे और तलवार से खूनी संघर्ष छिड़ गया.
देखें वीडियो

पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया. आरोपी पर अश्लील गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और गंभीर धाराओं में अपराध कायम कर कार्रवाई की गई. पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति भंग करने और खुलेआम हथियार लहराने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें