एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ (Jolly LLB 3) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai MBBS) में ‘सर्किट’ जैसे किरदार निभाकर अरशद ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. एक्टर ने हर किरदार में जान डालने का काम बखूबी किया है, फिर चाहे वो कॉमेडी हो या सीरियल रोल हो. हाल ही में अरशद वारसी (Arshad Warsi) अपने एक इंटरव्यू के लिए खबरों में छा गए हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लाइफ लाइफ, करियर और प्यार को लेकर बातचीत की है.
अरशद ने रोमांस से ज्यादा लस्ट को बेहतर बताया
अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने यूट्यूब पर ‘अनफिल्टर्ड बाय समदिश’ के साथ एक इंटरव्यू किया है. इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि आप प्यार के बारे में क्या सोचते हैं? इस पर अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने बड़ा ही इंटरेस्टिंग सा जवाब दिया और कहा कि उनकी लाइफ में रोमांस तो है, लेकिन वो इससे ज्यादा लस्ट (वासना) का होना बेहतर मानते हैं. उन्होंने कहा कि रोमांस तो अपना रूप बदलता है लेकिन लस्ट वैसे का वैसा रहता है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
पोर्न स्टार्स को लेकर क्या बोले अरशद
इस इंटरव्यू में अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने साफ तौर पर कहा कि वो प्यार से वासना को बेहतर मानते हैं. अपनी बात को आगे जारी करते हुए और हंसते हुए कहा, यही कारण है कि पोर्न स्टार एक-दूसरे से इतना प्यार करते हैं. हालांकि अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने सफाई देते हुए ये भी कहा कि उन्होंने बहुत ज्यादा पोर्न फिल्में नहीं देखी हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो एक बोर्डिंग स्कूल में रहे हैं, ऐसे में न तो बचपन में कभी एडल्ट फिल्में देखी और न ही ऐसी अश्लील मैगजीन ही पढ़ीं. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
अरशद वारसी की लव स्टोरी
बता दें कि अरशद वारसी (Arshad Warsi) की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. एक्टर ने मारिया को पहली बार एक डांस शो में देखा था. दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 1999 में मुस्लिम और ईसाई रीति-रिवाज से शादी कर लिया. अब इस कपल की शादी को 25 साल पूरे हो गए हैं, तो उन्होंने इस खास मौके पर अपनी शादी को कोर्ट में रजिस्टर करवाया है और ये दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक