बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी (Arshad Warsi) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने करियर में उन्होंने अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन उन्हें ज्यादा पॉपुलैरिटी कॉमिक रोल में मिली है. फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए जो वक्त के साथ खूब मशहूर हुए हैं.

बता दें कि संजय दत्त (Sunjay Dutt) की फिल्म ‘मुन्ना भाई’ में अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने सर्किट का रोल निभाया था. इस किरदार में उनका अंदाज और कॉमेडी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसके अलावा रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्मों में अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने माधव नाम का कैरेक्टर फैंस को अच्छा लगा था. इसके अलावा ‘जॉली एलएलबी’ में उन्हें वकील के रुप में देखा गया था. अब वह जल्द ही ‘जॉली एलएलबी 3’ का हिस्सा भी बनने जा रहे हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

Arshad Warsi को असुर के लिए मिली तारीफ

कॉमिक रोल के अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने सीरियस रोल में भी बेहतरीन एक्टिंग किया है. वेव सीरीज ‘असुर’ में अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने धनंजय राजपूत का किरदार से काफी तारीफ बटोरी थी. इस थ्रिलर सीरीज को दर्शकों ने खूब सराहा था. अरशद ने ‘वैसा भी होता है’, ‘सेहर’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘बंदा सिंह चौधरी’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘होगी प्यार की जीत’ जैसी फिल्मों में सीरियस, रोमांटिक और विलेन तक के किरदार निभाया हैं.

More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

वर्कफ्रंट की बात करें तो अरशद वारसी (Arshad Warsi) अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3, वेलकम टु द जंगल, धमाल 4 में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद की तीनों फिल्म इसी साल 2025 में रिलीज हो सकती हैं.