IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। आज शाम सीजन के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच में पंजाब के 26 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक बेहद खास कीर्तिमान को अपने नाम करने का मौका होगा। अगर अर्शदीप इस मैच में सिर्फ दो विकेट चटका लेते हैं, तो वह पंजाब किंग्स के पूर्व गेंदबाज़ पीयूष चावला को पछाड़कर टीम के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
बता दें कि PBKS के लिए पीयूष चावला ने 87 IPL मैचों में सबसे ज़्यादा 84 विकेट चटकाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद 26 साल के अर्शदीप ने 70 मैचों में ही 83 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। यानी बस दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजते ही अर्शदीप पंजाब के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ का फ्रेंचाइज़ी रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस फेहरिस्त में संदीप शर्मा 73 विकेट के साथ पंजाब की ओर से तीसरे सबसे ज़्यादा IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
पंजाब के टॉप विकेट टेकर गेंदबाज़ (अब तक):
- पीयूष चावला – 84 विकेट
- अर्शदीप सिंह – 83 विकेट
- संदीप शर्मा – 73 विकेट
- अक्षर पटेल – 61 विकेट
- मोहम्मद शमी – 58 विकेट
2019 से पंजाब का भरोसेमंद हथियार है अर्शदीप
2019 में पंजाब के लिए डेब्यू करने वाले अर्शदीप IPL के हर सीजन में टीम के प्रमुख गेंदबाज़ रहे हैं। अब तक उन्होंने 70 IPL मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 27.0 की औसत से 83 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 9.06 की रही है। इस खिलाड़ी ने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/32 का रहा है। IPL 2024 में इस खिलाड़ी ने 14 मैच में 19 विकेट झटके थे। IPL 2025 में अब तक 5 मैचों में वह 7 विकेट चटका चुके हैं और अपनी फॉर्म से विरोधियों को खासी परेशानी में डालते आ रहे हैं।
PBKS के सामने होगी KKR की चुनौती
IPL सीजन 18 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली KKR ने 6 में से 3 मैच जीते हुए हैं और अंक तालिका में टीम 5वें स्थान पर है। वहीं, श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली PBKS ने अपने 5 में से 3 मैच जीते हैं और टीम छठे स्थान पर है।
PBKS को उसके पिछले मुकाबले में SRH के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं KKR ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 59 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से शिकस्त दी थी। ऐसे में आज जहां PBKS की नज़र जीत की पटरी पर लौटने पर होगी, वहीं KKR अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा। महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स का घरेलू मैदान है। KKR ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है।
PBKS और KKR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यान्सेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
इंपैक्ट प्लेयर: नेहल वढेरा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी।
मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें