चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस द्वारा जहां एक ओर कांबिग गश्त के साथ ही तमाम बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बदमाशों का आतंक इस कदर है कि थाने के कुछ ही कदमों पर खड़े ट्रक में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है।
इंदौर के बाणगंगा थाना के कुछ ही कदमों की दूरी पर ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है। ट्रक चालक का कहना है कि वर्षों से यहां पर हमारे ट्रक खड़े हो रहे हैं लेकिन कभी ट्रक में आग देने की घटना नहीं हुई। बीती रात को 3:00 बजे अचानक ट्रक में आग लग गई और ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। हैदराबाद से पतंजलि के बिस्किट भरकर राजगढ़ लेकर गए थे और फिर वहां पर खाली करने के बाद ट्रक को इंदौर लाया गया।
फिर थाने के नजदीक ब्रिज के नीचे ट्रक को खड़ा कर दिया गया था। उसके आसपास भी कई ट्रक खड़े हुए थे लेकिन इस ट्रक में अचानक से आग लगी है। पूरे मामले में पुलिस को भी शिकायत की गई है। पुलिस का कहना है कि किसी अज्ञात बदमाश ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जानकारी गया प्रसाद कश्यप ट्रक चालक ने दी।
Read more- पुलिस पर हमला: दो युवकों ने ट्रैफिक जवान की कर दी जमकर पिटाई, VIDEO वायरल, FIR दर्ज
इंदौर के जीपीओ चौराहे पर दो पहिया वाहन में अचानक आग लग गई। वाहन पर सवार युवक ने कूदकर बचाई अपनी जान।देखते ही देखते दो पहिया वाहन जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार रेड लाइट क्रॉसिंग से पहले अचानक आग लगी है। शॉर्ट सर्किट के चलते आगजनी की घटना बताई जा रही है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही वाहन जलकर खाक हो गया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक