इंदौर/खंडवा/भिंड। मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाएं बढ़ गई है। प्रदेश में आज तीन जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई है। अच्छी बात यह रही कि इस आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है

हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के नए मोहल्ले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां पति पत्नी के मामूली विवाद में पति ने अपनी ही कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दरसअल पूरा मामला इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर खुड़ैल थाना क्षेत्र का है जहां कल रात को पति राजेश उर्फ भेरू ने अपनी पत्नी से विवाद होने के बाद खेत में खड़ी कार में पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया। आग की सूचना फायर की टीम को दी गई। फायर टीम ने तीन टैंकरो की मदद से आग पर काबू पाया।पुलिस ने राजेश उर्फ भेरू के खिलाफ मामला दर्ज कर आग लगाने वाले पति राजेश की तलाश शुरू कर दी है।

इमरान खान, खंडवा। खंडवा में एक शादी समारोह के दौरान पटाखे फोड़ने के बाद एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में भरा करीब दस लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। पास से गुजर रही बारात का एक पटाखा दुकान में आ गिरा। जिससे उनकी दुकान में आग लग गई। वहीं खंडवा के बोहरा मस्जिद के पास आज अचानक हकीमी ट्रेडर्स रस्सी की दुकान में आग लग गई। आग की सूचना पर दमकल की गाड़ी के साथ खुद मौके पर सीएसपी कोतवाली थाने की टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।

आग की घटना को लेकर दुकानदार हकीमुद्दीन शब्बीर ने खंडवा के कोतवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी दुकान के सामने से गुजर रही बरात में कुछ लोग पटाखे फोन लाए थे किसके कारण की दुकान में आग लग गई। दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। शिकायत के बाद अब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जो बारात वह से निकाली जा रही थी वह भी बोहरा समाज के व्यक्ति के द्वारा निकाली जा रही थी।

एनके भटेले,भिंड। बढ़ते तापमान और ओवरलोड के कारण बिजली डीपी में भीषण आग लग गई। बिजली तार का केबल अधिक गर्म होने से शहर के धर्मपुरी इलाके में बिजली डीपी में आग लग गई। घटना की जानकारी के बाद बिजली सप्लाई बंद कर दी गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus