शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार देर रात दो जगहों पर भीषण आग लग गई. पहली घटना सरोना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी की है. यहां एक मकान में आग के चपेट में आ गया. आग की लपटे लगने दो लोग बुरी तरह झुलस गए. दो मोटर साइकिल भी जल गई. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे की सूचना के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. कॉलोनी के मकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है.
वहीं दूसरी घटना नगर निगम बिल्डिंग के सामने देर रात को हुई है. यहां निर्माण कार्य के दौरान अचानक पोकलैंड में आग लग गई. लोगों की सूचना के बाद दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने तत्काल आग पर काबू पा लिया.