मध्य प्रदेश के दो जिलों से आगजनी की खबर सामने आई है। जबलपुर में स्ट्रांग रूम से कुछ दूर खड़े ट्रक में भीषण आग लग लग गई। वहीं मुरैना में दो घर में अचानक भीषण आग लग गई। वहीं चंबल के बीहड़ में आग की तेज लपटें उठते दिखाई दी, जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए।   

जबलपुर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर खड़े ट्रक में लगी आगकुमार इंदर, जबलपुर। 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्ट्रांग रूम के बाहर कुछ दूरी पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविधायल के पास की है। बताया जा रहा है कि ट्रक मतदान कर्मियों के लिए पानी लेकर आया था। जिसके बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाया गया।समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। क्योंकि पास में ही मतदान कर्मियों की गाड़ी और बसें भी खड़ी हुई थी। 

मुरैना में दो घरों में अचानक लगी भीषण आग

मनोज उपाध्याय, मुरैना। इधर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से भी आगजनी की घटना सामने आई है। यहां लेपा गांव के दो घरों में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से दोनों घरों के गृहस्ती का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। घटना में एक भैस की मौत हो गई, वहीं घर पर रखा गेहूं और सरसों सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में गांव में पटाखे चल रहे थे। पटाखे की चिंगारी से ही ये आग लगी है।  घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस नहीं पहुंच पाई। ग्रामीणों की मदद से दो से तीन घंटे में आग पर किसी तरह काबू पाया गया। ये पूरा मामला सिहोनिया थाना क्षेत्र के लेपा गांव का है। 

चंबल के बीहड़ उठी आग की लपटें  

वहीं इधर मुरैना के चंबल में अज्ञात कारणों के चलते बीहड़ में भीषण आग की लपटें उठने लगी, जिसे देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग बीहड़ जंगल से गांव की ओर दौड़ने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। अंबाह पोरसा मुरैना की फायर ब्रिगेड और आधा सैकड़ा पंचायत की फायर फाइटर टैंकर से आग बुझाने की प्रशासन कोशिश कर रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के धोर्रा बीहड़ का है। फ़िलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H