अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बीती रात तराना थाना क्षेत्र में एक बार फिर तनाव के बाद आगजनी की छिटपुट घटनाएं सामने आई है। अज्ञात व्यक्तियों ने लकड़ी की टाल में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे टाल में रखा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं, किला मस्जिद के पास दो खड़ी कारों को भी आग के हवाले कर दिया गया। टाल संचालक मोहम्मद अनीफ ने बताया कि वे कुछ समय के लिए घर गए थे, तभी 2 से 3 युवक पेट्रोल की डिब्बा लेकर आए और टाल में रखी मशीन, टायर व अन्य सामान में आग लगा दी। इस घटना में उन्हें हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।

फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

यह था मामला

दरअसल, 22 जनवरी गुरुवार देर शाम 07.30 बजे उज्जैन मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर तराना थाना क्षेत्र में शुक्ला मोहल्ले में घर के बाहर राम मंदिर में खड़े विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल पिता सोनू ठाकुर (22) पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में सोहेल का सिर फट गया। जिसका उज्जैन जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज जारी है। वहीं हिंदू संगठनों-समर्थकों ने सूचना मिलते ही देर रात हमला करने वालों के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज करवाते हुए गिरफ्तारी की मांग की। 3 घंटे तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो तराना बस स्टैंड पर खड़ी 12 से अधिक बसों में तोड़फोड़ होने लगी। वाहनों, दुकानों को क्षतिग्रस्त किया और पथराव भी हुआ। माहौल बिगड़ता देख भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई।

मोहम्मद अनीफ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m