कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। संघ लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा में ग्वालियर के अर्थ जैन ने पूरे देश में 16वां स्थान हासिल किया है। अर्थ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी ,माता-पिता और टीचर्स को दिया है। अर्थ ने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है।
अर्थ ने 2017 में भी प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं रहे थे। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और 2020 यूपीएससी में वह सिलेक्ट हुए हैं,
अर्थ जैन से बात की लल्लुराम संवाददाता कर्ण मिश्रा ने। अर्थ ने कहा कि उनका पढ़ाई में सबसे ज्यादा फोकस जीएस पर रहता था। उनका कहना है कि उनकी प्राथमिकताएं पब्लिक से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने की होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आप सच्चे मन से अपनी सफलता के लिए लगातार मेहनत करते हैं तो एक न एक दिन आप सफल जरूर होते हैं। इस दौरान दौरान असफलता भी हाथ लगती है तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ेः कांग्रेस के प्रदर्शन पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का निशाना, कहा- बिना किसी एजेंडे के राजनीतिक रोटी सेंकना सही नहीं
आपके लिए आगे के और भी रास्ते हमेशा खुले रहते हैं,आपको बता दें कि अर्थ जैन के पिता मुकेश जैन वर्तमान में मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त हैं।
इसे भी पढ़ेः माफियाओं से जमीन छुड़ाकर गरीबों को देगी सरकार, ये है शिव’राज की योजना
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक