रायपुर। आज की तारीख में कौन नहीं चाहता कि उसका अपने सपनों का घर हो, लेकिन महंगाई की वजह से लोग सोच में पड़ जाते है कि वे घर खरीदे या नहीं,  लेकिन त्यौहारी सीजन में यदि आप घर की तलाश कर रहे है तो आपके लिए ये मौका सही है. कोरोना काल और लॉकडाउन की वजह से काफी लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है, जिसे ध्यान में रखते हुए आरती ग्रुप ने ऐसे ऑफर्स रखे हैं, जिससे लोग घर लेने को मजबूर हो जाएंगे.

आरती ग्रुप कंपनी के सेल्स हेड कुनाल शुक्ला बताते है कि आरती ग्रुप में वर्तमान में 1 बीएचके से लेकर 5 बीएचके तक बंगलो और प्लैट की पूरी रेंज है. इसमें अशोका रॉयल, अशोका इंप्रेशन, समेत तमाम प्रोजेक्ट पर ऑफर चल रहे हैं, यदि आप यहां से घर खरीदते है तो आपको काफी ऐसे ऑफर्स मिलेंगे जो आपके लाखों रूपए बचा सकते है.

नो जीएसटी, फ्री रजिस्ट्री

यदि आप आरती ग्रुप से मकान खरीदना चाहते है तो आपको रजिस्ट्री के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. एक मकान खरीदने के लिए 8 प्रतिशत की रजिस्ट्री शुल्क का भुगतान करना पड़ता है और आपसे रजिस्ट्री शुल्क नहीं लिया जाएगा तो आपके पैसे की बचत होगी. जीएसटी कर शुल्क आजकल हर जगह जरूरी कर दिया गया है. आप घर खरीदने का सपना देख रहे है और यदि आप आरती ग्रुप से घर खरीदते है तो आपसे जीएसटी भी नहीं लिया जाएगा.

और भी कई सारे ऑफर्स

आरती ग्रुप में फ्लैट को फॉल सीलिंग कर उपलब्ध कराया जाएगा. मुफ्त में मॉड्यूलर किचन लगा कर दिया जाएगा. क्लब मेंबरशिप मुफ्त होगी. फ्लैट के साथ पार्किंग मुफ्त रहेगी. साथ ही आपके लिए इलेक्ट्रिसिटी मीटर कनेक्शन शुल्क भी नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा एक साल का मेंटेनेंस भी फ्री है. यदि इन सभी चीजों को जोड़कर देखा जाए तो हर ग्राहक को लगभग 12 से 15 लाख रुपए का फायदा मिलेगा.

सुरक्षित भविष्य का है वायदा

आरती ग्रुप कंपनी के सेल्स हेड कुनाल शुक्ला कहते है कि रियल स्टेट एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपका भविष्य सुरक्षित है, सोने के दाम आज के तारीख में आसमान छू रहे है. सोने में कोई फायदा नहीं मिलेगा साथ ही इसमें कोई इनकम टैक्स का लाभ या प्रधानमंत्री सब्सिडी नहीं मिलती है, जो फ्लैट से या होम लोन से घर लेने पर मिलती है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग ढाई से 3 लाख तक सब्सिडी मिलती है, इतना ही नहीं इनकम टैक्स की ढाई लाख की छूट भी होम लोन पर उपलब्ध है. अगर आप रियल स्टेटस में आप पैसा लगा सकते हैं तो आपका भविष्य सुरक्षित है.

30 वर्षों से विश्वसनीय

राजीव कुमार अग्रवाल ने आरती ग्रुप की शुरूआत 1991 से की थी जो जिसे पिछले 30 वर्षों से लोगों के लिए भरोसेमंद रहा है.. इसके 5000 से ज्यादा ग्राहक है जो काफी संतुष्ट है.