एक्ट्रेस आरती सिंह (Arti Singh) ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) के साथ शादी की थी. वहीं, अब पहली एनिवर्सरी पर दोनों ने दोबारा शादी किया है. इसका एक वीडियो आरती सिंह (Arti Singh) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

बता दें कि शेयर किया गया ये वीडियो उतराखंड में मौजूद त्रियुगीनारायण मंदिर का है. इस वीडियो में ये कपल एक बार फिर से शादी करते हुए नजर आ रहा है. ये वही मंदिर है जहां भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. यही कारण है कि आरती सिंह (Arti Singh) और दीपक चौहान (Dipak Chauhan) ने पहली एनिवर्सरी पर यहां दोबारा फेरे लिए हैं.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

शादी का जोड़ा पहने दिखा कपल

इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए आरती सिंह (Arti Singh) ने लिखा- ‘पति दीपक चौहान का सपना था कि वो यहां शादी करें और भगवान शिव-पार्वती मां का आशीर्वाद लें, इसलिए हमारी पहली शादी की सालगिरह पर हमने अपनी वचन दोहराएं और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे.’ बता दें कि वीडियो में दीपक शादी की शेरवानी और आरती सिंह व्हाइट साड़ी में नजर आ रही हैं. जिसके साथ उन्होंने लाल चुनरी ओढ़ी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

बता दें कि आरती सिंह (Arti Singh) और दीपक चौहान (Dipak Chauhan) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स उन्हें सालगिरह की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.