जौनपुर. यूपी में स्टेज पर मौत का सिलसिला जारी है. फतेहपुर में हनुमान बने कलाकार और जौनपुर में रावण के किरदार निभा रहे व्यक्ति की मंच पर मौत के बाद अब जौनपुर जिले में भी रामलीला मंच पर कलाकार की हार्टअटैक से मौत हो गई.
ताजा मामला मछलीशहर तहसील के बेलासिन गांव का है. यहां रामलीला मंचन के दौरान भगवान शिव की भूमिका निभा रहे कलाकार राम प्रसाद उर्फ छब्बन को हार्टअटैक आया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कलाकार की मौत के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया. कमेटी ने तुरंत रामलीला मंचन को भी स्थगित कर दिया. मृतक कलाकार पिछले पांच वर्षों से भोले शंकर की भूमिका निभाता रहा है.
इसे भी पढ़ें – मंच पर मौत का सिलसिला जारी : ‘हनुमान’ के बाद अब ‘रावण’ की मौत, सीता हरण से पहले स्टेज पर तोड़ा दम
वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि भगवान शंकर का वेश घारण किए कलाकार की आरती की जा रही है. उसी दौरान अचानक से वह नीचे गिर गया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद ना होने के कारण उसे प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि हार्टअटैक से कलाकार की मौत हुई है.