रायपुर। नवरात्रि पर्व पर इस वर्ष रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा. जिसमें शहरवासियों को ‘कौशल्या के राम’ पर शानदार प्रस्तुति  देखने को मिलेगी. कार्यक्रम का आयोजन 4 से 6 अक्टूबर तक शहीद स्मारक भवन में किया जाएगा.

इस कार्यक्रम की आयोजक हमर राम सांस्कृतिक समिति है. आयोजक समिति के सदस्य महापौर प्रमोद दुबे, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा , विधायक विकास उपाध्याय, राजेश्री महंत राम सुन्दर दास, गिरीश देवांगन, कन्हैया अग्रवाल, आरपी सिंह और विकास तिवारी हैं.

आयोजन की कड़ी में रामलीला का मंचन रोजाना रात 7 से 10 बजे तक स्वामी राघवेन्द्र देव चतुर्वेदी, मथुरा वालों के निर्देशन में मथुरा एवं छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा आदर्श राम लीला मण्डल के तहत प्रस्तुति दी जाएगी.

रामलीला मंचन के दैनिक कार्यक्रम

  • 4 अक्टूबर : श्रीराम जन्म, ताडका वध, मारीच वध, पुष्प वाटिका, श्रीराम सीता प्रथम मिलन दिवस
  • 5 अक्टूबर : धनुष यज्ञ, कैकयी दशरथ संवाद, राम वनवास, सीता हरण
  • 6 अक्टूबर :  कुंभकरण वध, मेघनाथ वध, रावण वध एवं श्रीराम जी  का राजतिलक