Partition Horrors Remembrance Day: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले देशभर में आज (14 अगस्त) को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने 1947 में हुए भारत के विभाजन के दौरान जान गंवाने वाले और विस्थापित हुए लाखों लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है, और हमारे इतिहास के उस दुखद अध्याय के दौरान अनगिनत लोगों की ओर से झेली गई उथल-पुथल और उनकी पीड़ा को याद कर रहा है। यह दिन उनके साहस का सम्मान करने का भी अवसर है, उन लोगों की अकल्पनीय क्षति को सहने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की उनकी क्षमता को नमन करने का दिन है।

उन्होंने आगे लिखा कि- यह दिन अकल्पनीय क्षति का सामना करने और फिर भी नए सिरे से शुरुआत करने की ताकत पाने की उनकी क्षमता का। प्रभावित हुए कई लोगों ने अपने जीवन का पुनर्निर्माण किया और उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। यह दिन हमारे देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सद्भाव के बंधन को मज़बूत करने की हमारी स्थायी ज़िम्मेदारी की भी याद दिलाता है।

कांग्रेस पार्टी ने देश के टुकड़े-टुकड़े किए थेः गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस देश के विभाजन और उससे उत्पन्न त्रासदी से पीड़ित लोगों के दर्द को याद करके संवेदना व्यक्त करने का दिन है। इस दिन कांग्रेस पार्टी ने देश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। इससे भारत माता के गौरव को ठेस पहुँची। विभाजन के कारण हिंसा, शोषण और अत्याचार बढ़े और लाखों लोगों को विस्थापन सहना पड़ा। मैं उन सभी लोगों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। देश विभाजन के इस इतिहास और पीड़ा को कभी नहीं भूलेगा। विभाजन की इस विभीषिका में अपनी जान गंवाने वालों को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

भाजन ने अपार कष्ट पहुँचाएः विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिखा- विभाजन ने अपार कष्ट पहुँचाए और इसके दूरगामी मानवीय और रणनीतिक परिणाम हुए।विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर, हम उन लोगों के धैर्य को याद करते हैं जिन्होंने इस भयानक त्रासदी को सहा। इस दर्दनाक अध्याय से कई सबक सीखे जा सकते हैं।

देश इस विभाजन की विभीषिका को कभी नहीं भूलेगाः शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विभाजन के दौरान जान गंवाने लाखों लोगों को याद करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- 1947 में धर्म के आधार पर हुआ देश का विभाजन भारतीय इतिहास का एक अमानवीय और काला अध्याय है, जिसके कारण फैली घृणा और हिंसा के कारण अनगिनत भाई-बहन विस्थापित हुए और अपनी जान भी गँवाई।

उन्होंने आगे लिखा कि- आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर, मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिन्होंने अपनों को खोने और अपनी मातृभूमि से उजड़ने का दर्द सहा। देश इस विभाजन की विभीषिका को कभी नहीं भूलेगा। आइए, इस अवसर पर हम उस भयानक त्रासदी से सीख लें और राष्ट्र प्रेम को सर्वोपरि रखते हुए देश की एकता और सामाजिक सद्भाव को मज़बूत करने का संकल्प लें।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m