Bihar Politics: खगड़िया से चिराग पासवान के सांसद राजेश वर्मा और परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव सिंह के बीच हुई तकरार को लेकर सियासत अब तेज हो गई है. पिछले दिनों जदयू विधायक ने सांसद राजेश वर्मा के लिए चोर, चिरकुट और गीदड़ जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. वहीं, अब इस मुद्दे पर जमुई से सांसद अरुण भारती ने बड़ा बयान दिया है.

जमुई सांसद अरुण भारती ने सीधा सीधा कहा है कि, झूठ और शूट की बात करनेवाले के कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सांसद का सीधा इशारा जदयू विधायक डा. संजीव कुमार की तरफ था, जिन्होंने सांसद को लेकर कई विवादित बयान दिए थे.

राजेश वर्मा के समर्थन में उतरे अरुण भारती

आज शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सामने लोजपारा सांसद अरुण भारती ने अपने खगड़िया सांसद राजेश वर्मा का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि, कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए अनाप शनाप बोलते रहते हैं. इनका प्रोपगेंडा आरोप लगाना है. लेकिन मैं साफ कर देना चाहता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

टिकट के लिए पैसे लेने पर कही ये बात

अरुण भारती ने डा. संजीव के उन आरोपों का भी खंडन किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए 10 करोड़ की डील हुई थी. अरूण भारती ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया और जदयू विधायक द्वारा शस्त्र उठाने की बात पर उन्होंने कहा कि, झूठ और शूट बात करनेवाले इस तरह की अनर्गल खबरें चलाएंगे तो उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.

पशुपति पारस ने किया था जदयू विधायक का समर्थन

वहीं, दूसरी ओर चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस ने जदयू विधायक संजीव सिंह के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि चिराग पासवान ने 10 करोड़ रुपये लेकर राजेश वर्मा को टिकट दिया. इसपर सांसद अरुण भारती ने कहा कि दो अप्रासंगिक लोगों की चर्चा कर खबर बनाने की कोई जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार NDA में बड़ा फूट? JDU विधायक ने चिराग के सांसद को बताया चोर, चिरकुट और गीदड़! संजीव सिंह ने राजेश वर्मा को रोड पर लाने की दी धमकी