रिपोर्ट कुंदन कुमार, पटना। लोक जनता पार्टी रामविलास के सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने बड़ा बयान दे दिया। उनसे पूछा गया कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी लगातार आप लोगों पर अटैक कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वह अभिभावक हैं बोल सकते हैं, लेकिन आने वाले भविष्य में कौन पार्टी कहां रहेगी इसके बारे में कह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि हां अभी मैं और हमारी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं।

राहुल गांधी को बताना चाहिए

राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जिस वोट चोरी का आरोप उन्होंने महाराष्ट्र में लगाया था। वहां की महाराष्ट्र की हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज किया। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि जिसे जनता खारिज कर चुकी है, अब उसे अदालत भी खारिज कर रही है। भारती ने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने कहा है कि आप जो वोट चोरी का आरोप लगा है उसे पर एफिडेविट देने के लिए तो वह भाग क्यों रहे हैं। इसका मतलब है कि वह जनता को मकर जाल और भ्रम की स्थिति में डाल रहे हैं। इससे जनता को बचना चाहिए।

कार्यक्रम लॉन्च किया है

तेजस्वी यादव के द्वारा खुले मंच से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि ठीक है दोनों एक दूसरे को प्रधानमंत्री बना दे मुख्यमंत्री बना दे लेकिन हिम्मत है तो इस खुले मन से राहुल गांधी तेजस्वी यादव को क्यों नहीं मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर देते हैं। शेखपुरा में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में आपसे लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास ने एक कार्यक्रम लॉन्च किया है, जिसका नाम है चिराग का भरोसा इस कार्यक्रम के अंतर्गत वह बाढ़ पीड़ितों को कई तरह की सहायता देगी। यह कार्यक्रम आपसे लॉन्च किया गया है इसकी घोषणा अरुण भारती लोक जनता पार्टी रामविलास के सांसद ने की है।

लक्ष्य केवल राजनीति करना नहीं

अरुण भारती ने साफ कहा कि मौजूदा समय में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) NDA का हिस्सा है और चिराग पासवान के नेतृत्व में मजबूती से गठबंधन के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य केवल राजनीति करना नहीं बल्कि जनता के बीच भरोसे का माहौल बनाना है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें